इत्र की काली कमाई के कुबेरः जैन के बाद इनकी बारी! 40 ठिकानों पर छापेमारी

यूपी में इत्र के कारोबार कर करोड़ों की कमाई करने वालों का कच्चा-चिट्ठा लगातार सामने आ रहा है। इस मामले में अब तक दो कारोबारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

94

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के नजदीकी और एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी पर आयकर विभाग की गाज गिरी है। इसके साथ ही कई भवन निर्माताओं के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी के साथ ही रियल इस्टेट कंपनी और उसके प्रमोटर के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा स्थित कई ठिकानों पर 4 जनवरी की सुबह से ही छापेमारी जारी है। वहीं आगरा में नुओवा ग्रुप के प्रमोटर हरसिमरन सिंह अलघ के परिसरों की तलाशी करने की भी जानकारी है। इसके साथ ही भवन निर्माता संजीव उर्फ संजू के बागपत स्थित पुश्तैनी गांव महरपुर में उनके आवास पर छापेमारी जारी है।

अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं चौधरी
बता दें कि अजय चौधरी अखिलेश यादव के नजदीकी माने जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी एसीई ग्रुप के कॉर्परेट ऑफिस के आलावा अजय चौधरी के आवास और प्रोजेक्ट्स की तलाशी ले रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग 40 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रहा है।

ये भी पढ़ेंः इत्र और मित्र में काला धन किसका? गिरफ्तार पंपी जैन खोलेंगे राज

इससे पहले दो इत्र सम्राट गिरफ्तार
इससे पहले आयकर विभाग ने अखिलेश यादव के नजदीकी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन को गिरफ्तार किया है। उनके कई ठिकानों पर छापेमारी और जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को भी गिरफ्तार किया गया था। उनके कई ठिकानों पर छापेमारी में कुल 200 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई। भाजपा ने पीयूष जैन को सपा का करीबी बताया है, हालांकि पार्टी ने इस तरह के आरोपों को गलत बताया है। सपा ने आरोप लगया है कि पीयूष जैन के पास से मिली काली कमाई भाजपा की है। यह जांच के बाद पता चल जाएगा।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.