गडकरी ने मध्य प्रदेश को दिया बड़ा उपहार, इन पांच सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश की 119 किलोमीटर लंबी पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया।

100

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को लगभग 2,300 करोड़ रुपये लागत की पांच सड़क परियोजनाओं और एमिनिटी-वे की सौगात दी। उन्होंने 1 अगस्त को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश की 119 किलोमीटर लंबी पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री चौहान ने सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। जिन पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है, उनमें इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाड़ा इंदौर-बुरहानपुर खंड नेशनल हाइवे-34786 पर 4 लेन, इंदौर-राघोगढ़-इंदौर-हरदा खंड नेशनल हाइवे-47 पर 4 लेन, राऊ सर्कल इंदौर के 6 लेन फ्लाईओवर, डीपीएस राऊ सर्कल इंदौर लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण एवं तेजाजी नगर से बलवाड़ा नेशनल हाइवे-34786 पर मौजूदा सड़क का सुदृढ़ीकरण शामिल है।

ये भी पढ़ें – तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित तीन की मौत

शहरों में फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी 
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने प्रदेश के शहरों में फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि 16 हजार करोड़ की सेतु भारतम् योजना में पांच फ्लाईओवर बनाने की मांग की गई है। इन पांचों फ्लाईओवर को मैं मंजूरी देता हूं। उन्होंने कहा कि भोपाल में तीन फ्लाईओवर, सागर में तीन फ्लाईओवर, ग्वालियर में दो, जबलपुर में दो फ्लाईओवर, रतलाम, खण्डवा, छतरपुर, विदिशा में भी फ्लाईओवर मंजूर करने की भी मैं घोषणा करता हूं। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.