जब बोले स्वास्थ्य मंत्री बच्चों के लिए नहीं है कोई योजना!

कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार सक्रिय है। इस बीच लोकसभा में चर्चा के दौरान सदस्यों ने बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रश्न पूछे थे।

98

बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का एक बयान सामने आया है। उन्होंने, संसद में लिखित उत्तर दिया कि बच्चों के लेकर अभी तक कोई योजना नहीं बनी है। इसका कारण भी उन्होंने बताया है।

दरअसल, कोरोना बच्चों को उतना संक्रमित नहीं करता जितना वयस्कों को कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने संसद में बताया कि 14 वर्ष तक बच्चों में कोरोना का प्रभाव बहुत कम है। यदि कोई संक्रमित भी होता है तो वो स्पर्शोन्मुखी होता है। इसलिए बच्चों के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनी है।

ये भी पढ़ें – योगी सरकार के चार साल पर यूपी में चर्चा, महाराष्ट्र में खर्चा!… जानिए क्या है कारण

डॉ.हर्षवर्धन ने यह संसद में पूछ गए एक प्रशन के उत्तर में कहा है। इस प्रश्न में पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार के पास कोई ऐसी उपाय योजना है जिससे 0-14 के बच्चों में कोरोना के सक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसक उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, बच्चों में बहुत कम ही गंभीर रूप से मल्टी सिस्टम इल्फ्लेमेटरी सिंड्रोम पाया गया है। एम्स का पीडियाट्रिक्स विभाग इस बारे में जानकारी को संग्रहित कर रहा है।

ये भी पढ़ें – रेप पर कानून में बड़ा बदलाव!

देश में कोरोना के प्रबंधन के लिए त्रिस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें कोविड केयर केंद्र, विलगीकरण कक्ष, समर्पित कोविड केयर सेंटर जिसमें ऑक्सीजन की सुविधा और आईसीयू की सुविधा है। उन्होंने बताया कि, बच्चों में कोरोना के कारण होनेवाले मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने मनोदर्पण नामक कार्यक्रम शुरू किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.