नेपाल में अभी सरकार बने 42 दिन ही हुए थे कि वहां गठबंधन टूट गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख घटक राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) पांच फरवरी को सरकार से अलग हो गई। पुष्प कमल दहल “प्रचंड” सरकार में शामिल राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के तीनों मंत्रियों ने रात करीब नौ बजे अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया। मंत्रियों के इस्तीफे के बाद एक बार फिर राजनीतिक संकट गहरा सकता है।
मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को सौंपा इस्तीफा
पार्टी के प्रचंड सरकार से अलग होने के फैसले के बाद तीनों मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल “प्रचंड” को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने वालों में श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा मंत्री डोल प्रसाद अर्याल, शिक्षा, विज्ञान तथा प्रविधि मंत्री शिशिर खनाल और स्वास्थ्य एवं जनसंख्या राज्यमंत्री तोसिमा कार्की शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- अयोध्या धाम को लेकर पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक, लिया गया ये बड़ा निर्णय
संयुक्त बैठक में लिया गया फैसला
इससे पहले राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के संसदीय दल और केन्द्रीय सदस्यों की संयुक्त बैठक में सरकार में सहभागी अपने मंत्रियों को वापस बुलाने का फैसला लिया। लगातार दो दिनों की बैठक में विचार-मंथन के बाद यह फैसला लिया गया। पार्टी की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए रवि लामिछाने ने कहा कि बैठक में सरकार छोड़ने, लेकिन सरकार को समर्थन जारी रखने का फैसला किया गया है।