पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान में लोग पिछले कई सप्ताह से खाद्यान्न की कमी से जूझ रहे हैं। पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में भुखमरी की नौबत आ गयी है। लोगों को खाने के लाले पड़े हैं। इस पर गुस्साए लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन करने लगे हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नाराजगी करते हुए मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है। इस दौरान सड़कों पर टायर जलाकर आवाजाही रोक दी गयी। जगह-जगह आगजनी भी की गयी।
सब्सिडी वाला गेहूं उपलब्ध कराने वाले सरकारी डिपो पर जड़ा ताला
आंदोलित लोगों ने बताया कि खाने के लिए आटा तक उपलब्ध नहीं है। नागरिकों को सब्सिडी वाला गेहूं उपलब्ध कराने वाले सरकारी डिपो पर ताला लगा दिया गया है। गुस्साए लोगों ने कहा कि वे सरकार की नीतिगत विफलताओं के कारण गुजारा करने में असमर्थ हैं, जिसके परिणामस्वरूप गेहूं की कीमत में तेज वृद्धि हुई है। लोगों ने जानकारी दी कि एक दिन में गेहूं की कीमत 1,200 रुपये तक बढ़ा दी है। लगभग हर शहर में लोग विरोध कर रहे हैं, यहां तक कि छात्र, वकील, नागरिक समाज और महिलाएं भी विरोध कर रही हैं।