Lok Sabha Election 2024: बारामती में चुनाव प्रचार में जुटी सुनेत्रा, क्या अजित पवार के चुनावी खेल में सुप्रिया सुले जीत पाएंगी सीट?

सुनेत्रा के चुनाव प्रचार शुरू करने के दिन से ही सुप्रिया बारामती में डेरा डाले हुए हैं। वहीं बारामती में फंसे अजित पवार, चाचा और बहन पूरे राज्य में पार्टी के काम में व्यस्त हैं।

100

राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) को बारामती (Baramati) लोकसभा क्षेत्र से चुनाव (Election) लड़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। जब से राजनीतिक गलियारों में यह खबर आई है तब से शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की नींद उड़ गई है, लोग मान रहे हैं कि शरद पवार और सुप्रिया सुले चुनाव प्रचार के लिए बारामती से बाहर नहीं जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए सुनेत्रा अजित पवार का नाम अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने लगभग तय कर लिया है। समझा जाता है कि सुनेत्रा ने भी अभियान शुरू कर दिया है। पिछले लगातार दो चुनावों में जीत से सुप्रिया का मनोबल बढ़ा हुआ था और उन्हें विश्वास था कि वह बारामती से आगामी लोकसभा चुनाव भी आसानी से जीत लेंगी। कुल मिलाकर उन्होंने अजित पवार की एनसीपी को हल्के में लिया।

यह भी पढ़ें – CEC Meeting: देर रात तक चली भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, आज लगेगी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर!

ननंद और भाभी के बीच सीधी लड़ाई
हालांकि, जब अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा की उम्मीदवारी की घोषणा की, तो बारामती में माहौल गर्म हो गया। गांव में बहस छिड़ गई कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा। सुनेत्रा ने प्रचार भी शुरू कर दिया। अब इस प्रतिष्ठित मुकाबले में ननंद और भाभी के बीच सीधी लड़ाई के कारण शरद पवार और उम्मीदवार सुप्रिया सुले के पास इस सीट पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। परिणामस्वरूप, अजित पवार ने यह सुविधा दी कि शरद पवार और सुप्रिया सुले के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों को नजरअंदाज कर दिया जाएगा और इससे सत्तारूढ़ महागठबंधन को राजनीतिक रूप से लाभ होगा।

सुप्रिया बारामती में कैंप कर रही हैं
सुनेत्रा के चुनाव प्रचार शुरू करने के दिन से ही सुप्रिया बारामती में डेरा डाले हुए हैं। वहीं बारामती में फंसे अजित पवार, चाचा और बहन पूरे राज्य में पार्टी के काम में व्यस्त हैं। बारामती के विद्यानगरी स्थित विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में सरकारी कार्यक्रम नमो महारोजगार मेलावा का आयोजन किया गया है और इस संगठन के अध्यक्ष शरद पवार हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.