NCP Politics: शरद पवार की पार्टी को मिला नया चुनाव चिन्ह, दल ने ट्वीट कर कहा- ये हमारे लिए गर्व की बात

चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट को नया चुनाव चिन्ह दे दिया है।

202

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नया चुनाव सिंबल (Election Symbol) दे दिया है। शरद गुट को ‘तुरही (Trumpet) बजाता हुआ व्यक्ति’ चुनाव निशान आवंटित किया गया है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने पार्टी को सिंबल दे दिया। एनसीपी में विभाजन के बाद असली पार्टी कौन है इसका विवाद केंद्रीय चुनाव आयोग के पास चला गया था। चुनाव आयोग ने पार्टी का मूल नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी का मूल चुनाव चिह्न अजित पवार गुट को दे दिया था। राज्यसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट को ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस-शरदचंद्र पवार पार्टी’ (Nationalist Congress-Sharadchandra Pawar Party) नाम दिया गया।

बता दें कि शरद पवार गुट को जो चुनाव चिन्ह दिया गया है उसे मराठी में ‘तुतारी’ कहा जाता है। पार्टी का नाम और सिंबल मिलने के बाद विधायक रोहित पवार ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक कविता पोस्ट की है। जो मराठी में है।

यह भी पढ़ें- Varanasi: पीएम मोदी आज काशी को देंगे 13 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, हमारे उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव में इसी चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रगतिशील विचारों के साथ यह ‘तुतारी’ शरद पवार के साथ दिल्ली के सिंहासन को हिलाने के लिए एक बार फिर से बिगुल बजाने के लिए तैयार है।

अजित पवार गुट असली एनसीपी!
गौरतलब है कि 6 फरवरी को चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया था। चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ अजित पवार गुट को सौंप दिया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.