कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी लाइन से हटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी के पुणे सिरम इंस्टीट्यूट जाने को लेकर उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वविट कर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा है कि इससे कोरोना वॉरियर का मनोबल बढ़ेगा, साथ ही भारतीय वैज्ञानिकों को पहचान भी मिलेगी। बता दें कि 28 नवंबर को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि उनके पास आंदोलन कर रहे किसानों के लिए समय नहीं है लेकिन वैक्सीन निरीक्षण करने के लिए समय है।
https://twitter.com/AnandSharmaINC/status/1332994428064067587?s=20
शर्मा जी 23 ग्रुप के सदस्य
आनंद शर्मा पार्टी के प्रवक्ता और ग्रुप 23 कांग्रेस नेताओं के सदस्य हैं। इस ग्रुप ने पार्टी चीफ सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बड़े बदलाव की जरुरत बताई थी। बता दें कि पीएम मोदी ने 28 नवंबर को पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जयेद कैडिला जाकर वहां काम कर रहे वैज्ञानिको से मुलाकात की थी और कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी ली थी।
Join Our WhatsApp Community