भ्रष्टाचार करते समय धर्म याद नहीं आया? मुश्रीफ पर नितेश राणे ने कसा तंज

भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, ''चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, एनआईए हो या फिर इनकम टैक्स, वे कभी भी जाति, धर्म के आधार पर किसी पर कार्रवाई या जांच नहीं करतीं,लेकिन भ्रष्टाचार करते समय क्या आपको धर्म याद नहीं आया?"

212

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोल्हापुर जिले के नेता, पूर्व मंत्री और विधायक हसन मुश्रीफ के सिलसिले में कोल्हापुर और पुणे में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी 11 जनवरी की सुबह 6 बजे से ही जारी रही। ये छापेमारी चीनी फैक्ट्री के कथित घोटाले के सिलसिले में की गई। अब इस मामले में ईडी का अगला कदम क्या होगा? यह देखना महत्वपूर्ण है। लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक नितेश राणे ने हसन मुश्रीफ पर हमला बोला है। भाजपा विधायक ने मुश्रीफ से सवाल पूछ है कि भ्रष्टाचार करते समय धर्म याद नहीं आया? अब आपको धर्म यादरहा है, जब ईडी का ऑपरेशन चल रहा है?

मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने कहा, “अगर कुछ नहीं हुआ है, भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, तो डरने की क्या जरूरत है? इतना हंगामा करने की क्या जरूरत है?’ भाजपा विधायक ने कहा कि आप कितने ही भ्रष्टाचार और चोरियां करो, कितनी ही बार हमारे महापुरुषों के लिए अपमानजनक बातें करो और अपशब्दों का प्रयोग करो और अगर माफी मांग लो  तो महाराष्ट्र उसे स्वीकार करे, आप ऐसी उम्मीद करते हो। अब आप को लगता है कि आपको निशाना बनाया जा रहा है।  जब महाविकास आघाड़ी की सत्ता थी, तब हमारा घर तोड़ दिया गया, हम पर झूठे केस किए गए, हमें गिरफ्तार किया गया। हमारे कई कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया।

आगे नितेश राणे ने कहा, ”चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, एनआईए हो या फिर इनकम टैक्स, वे कभी भी जाति, धर्म के आधार पर किसी पर कार्रवाई या जांच नहीं करतीं,लेकिन भ्रष्टाचार करते समय क्या आपको धर्म याद नहीं आया? विशेष धर्म से आपका क्या मतलब है? दूसरे धर्म के लोग तरह-तरह के कुकर्म करते हैं, लेकिन लोग एक ही धर्म पर उंगली क्यों उठाते हैं? ऐसा क्यों है कि मुंबई में बम धमाकों के सभी स्रोत एक ही धर्म के हैं? इसलिए भ्रष्टाचार और आतंकवाद की वारदातों को अंजाम देते समय भी इस बारे में सोचिए।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.