संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होते ही ईंधन की महंगाई की भेंट चढ़ गया। इस सत्र में केंद्र सरकार का कार्य, वित्त विधेयक और वित्त वर्ष 2021-22 की अनुपूरक मांगों को पारित कराना है। लेकिन संसद की कार्यवाही शुरू होते ही ईंधन के मूल्यों पर विपक्षी बेंच के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में संसद की कार्यवाही के पहले दिन तीन नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद तृमणूल कांग्रेस के सदस्यों ने इस सत्र को पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के मद्देनजर रद्द करने की मांग की। इस संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के सभापति को पत्र भी लिखा गया है। इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सभापति ने सभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया।
Join Our WhatsApp Community