वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर जाने वाले हैं।

112

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी दौरे (Varanasi Tour) पर जा रहे हैं। यहां पीएम नरेंद्र मोदी वाजिदपुर में एक जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करेंगे। इस जनसभा से पीएम नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। इसके चलते तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर गए थे, जहां से उन्होंने विपक्ष (Opposition) पर खूब निशाना साधा था।

पीएम मोदी ने शहडोल में कहा था कि ये लोग पानी पी-पीकर एक-दूसरे को कोस रहे हैं। जो लोग घोटालों में शामिल हुए वे एक मंच पर नजर आ रहे हैं। उन्हें आतंकवाद से मुक्ति की कोई गारंटी नहीं है। वे गारंटी देकर चले जायेंगे। उनकी गारंटी का मतलब है कि कुछ गड़बड़ है। ये वंशवादी पार्टियाँ केवल अपने परिवार के कल्याण के लिए काम करती रही हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री ने शहडोल के विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि आज देश शहडोल की धरती पर एक बड़ा संकल्प ले रहा है। यह संकल्प सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए है। ये संकल्प हमारे आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने से जुड़ा है। पिछले 70 सालों में इससे निपटने के लिए कोई काम नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- देश को जल्द मिलेगी 10,000 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात

पीएम मोदी ने कहा- ‘मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच लंबा समय बिताया है। सिकल सेल एनीमिया बहुत दर्दनाक होता है। इनके मरीजों को शरीर और सीने में असहनीय दर्द होता है। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी हवा, पानी या भोजन से नहीं फैलती, यह माता-पिता से बच्चों में फैलती है। यह आनुवंशिक है। पूरी दुनिया में सिकल सेल एनीमिया के जितने मामले हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में हैं।

देखें यह वीडियो- महाराष्ट्र में सियासी हालात के बीच MNS का पोस्टर वायरल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.