Gujarat: बोडेली में बोले पीएम मोदी, विपक्ष ने की आरक्षण की राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।

330

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार (27 सितंबर) को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले (Udaipur District) के बोडेली में एक जनसभा (Public Meeting) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष (Opposition) ने आरक्षण की राजनीति (Reservation Politics) की, लेकिन जब तक मैं सीएम नहीं बना, तब तक गुजरात (Gujarat) के आदिवासी इलाकों (Tribal Areas) में साइंस स्कूल नहीं थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर कोई मकान नहीं है, लेकिन मैंने देश की कई बेटियों के नाम पर मकान दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आई है जो तीन दशकों से अधर में लटकी हुई थी।

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे समर्थक 4 लोकसभा सांसदों की बढ़ी मुश्किलें, जानिए क्या है खबर

देशभर में गरीबों के लिए हमारी सरकार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों को घर, पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। आज देशभर में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं। आदिवासियों के लिए उनकी इच्छा के अनुरूप घर बनाये गये हैं।

आपके बीच रहकर मैंने सुख-दुख देखा है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर आप कोई भी छोटा-छोटा काम अच्छी इच्छाशक्ति के साथ करते हैं तो वह आगे बढ़ता है। गरीबों की चुनौतियों को समझने के लिए, उनका समाधान खोजने के लिए मैं एक अभियान चला रहा हूं। आपके बीच रहकर मैंने सुख-दुख भी देखा है और समाधान भी खोजा है। आदिवासी क्षेत्रों का विकास करना है, जिसके लिए विशेष योजनाएं लायी गयी हैं. उस समय का परिणाम आज फल दे रहा है। अच्छे स्कूल बने, अच्छी सड़कें बनीं, अच्छे घर बने। हमारी प्राथमिकता इसे मिशन मोड पर करने की थी।

नारी शक्ति वंदन से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.