पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में सड़कों पर उतरे महिला पुरुष, ऐसा है प्रकरण

पाकिस्तान भुखमरी की स्थिति में है, चीन से ऋण लेकर जैसे तैसे देश को संभाल रहा है। इसकी बड़ी मार पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में पड़ी है। वहां पहले से ही संसाधनों का अभाव है और अब परिस्थिति दयनीय हो गई है।

POK Protest

घरेलू मोर्चे पर घिरे पाकिस्तान को अब पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भी जोरदार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर कर बिजली, ईंधन, सड़क, भोजन जैसी समस्याओं का समाधान मांग रहे हैं। यह लोग पाकिस्तान की सरकार पर अत्याचार व सौतेले व्यवहार का आरोप भी लगा रहे हैं। ये लोग अत्याचार न थमने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दे रहे हैं।

प्रदर्शनकारी अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से भी नाराज हैं। उनका आरोप है कि यह प्रतिनिधि आम लोगों की मदद करने के बजाय लोगों के शोषण में पाकिस्तानी अधिकारियों की मदद करते हैं। जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रही अवामी एक्शन कमेटी का कहना है कि चुने हुए प्रतिनिधियों ने गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का उपनिवेश बना दिया है। यहां से पाकिस्तान सभी तरह के संसाधनों का दोहन करता है और बदले में किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती है।

ये भी पढ़ें – पार्टी, नशा और झड़प: अमेरिका में खूनी पार्टी का कहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here