मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेन्युएल लोपज़ ओब्राडोर एक योजना पर कार्य कर रहे हैं। जिसको लेकर दावा है कि, इससे विश्व में युद्ध पर लगाम लगेगा। ओब्राडोर इसके लिए तीन वौश्विक नेताओं की एक समिति बनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने रख सकते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समावेश किया जाएगा।
राष्ट्रपति एंड्रेस मेन्युएल लोपज़ ओब्राडोर की योजनानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव समेत तीन लोगों की समिति अमेरिका, रूस और चीन से चर्चा करेंगे। इसके माध्यम से पांच वर्ष का संघर्ष विराम सुनिश्चित किया जाएगा।
यह आवश्यक है कि विश्व की तीन महाशक्तियां अमेरिका, रूस और चीन सुनें और मध्यस्तता को स्वीकार करें। जैसा कि हम प्रस्तावित कर रहे हैं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव समेत तीन लोग एक साथ एक प्रस्ताव बनाएं जिससे सभी स्थानों पर युद्ध थम जाए। हमें सैन्य लड़ाइयों को रोकना चाहिये। हमें बातचीत से समस्या हल करना चाहिये न कि युद्ध के द्वारा। बातचीत से समस्याएं हल की जाएं, जिससे सामान्य लोगों की जान बचाई जा सके। हमें वैश्विक शांति के लिए प्रयत्न करना चाहिये।
एंड्रेस मेन्युएल लोपज़ ओब्राडोर, राष्ट्रपति – मैक्सिको
नहीं मिला प्रस्ताव
इस बीच एक समचार माध्यम के अनुसार संयुक्त राष्ट्र ने स्पष्ट किया है कि, उन्हें कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला है।