Mahua Moitra In trouble: महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, सरकारी आवास पर आया यह आदेश

महुआ मोइत्रा को नई दिल्ली में सरकार द्वारा आवंटित आवास खाली करने के लिए नया नोटिस मिला है। सरकारी आवास खाली करने के लिए यह नोटिस संपदा निदेशालय (Estate Directorate) की तरफ से तीसरी बार भेजा गया है।

209

Mahua Moitra In trouble: तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) (Trinamool Congress Party) की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को नई दिल्ली में सरकार द्वारा आवंटित आवास खाली करने के लिए नया नोटिस मिला है। सरकारी आवास खाली करने के लिए यह नोटिस संपदा निदेशालय (Estate Directorate) की तरफ से तीसरी बार भेजा गया है। बुधवार काे बेदखली का यह नया नोटिस (Notice) सरकारी आवास की दीवार पर चस्पा दिया गया है। संपदा अधिकारी और संपदा निदेशक (मुकदमेबाजी), संपदा निदेशालय के कार्यालय की ओर से यह नोटिस 16 जनवरी को जारी किया गया है। नोटिस में 17 जनवरी को संपदा निदेशक कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: भाषाई समस्या से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने की ये तैयारी

हाउसिंग कमिटी ने एक महीने का दिया था समय
जौरतलब है की 8 दिसंबर को पैसे के बदले सवाल पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता चल गई थी। उनके खिलाफ लाए गए प्रस्ताव को लोकसभा ने पारित कर दिया था। सदस्यता जाने पर संसद की हाउसिंग कमिटी ने महुआ को एक महीने के अंदर 7 जनवरी 2024 तक बंगला खाली करने का समय दिया था।। इसके खिलाफ महुआ ने कोर्ट का सहारा लिया और दिल्ली हाई में इसके खिलाफ याचिका दायर क। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ याचिका में उन्होंने बताया की ,”उन्हें (महुआ को) सरकारी घर खाली करने का आदेश वक्त से पहले दिया गया है, क्योंकि याचिकाकर्ता के निष्कासन की वैधता अभी देश के सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित है।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.