महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को स्वास्थ्य बिग़ड़ने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अस्पताल में जाकर धनंजय मुंडे से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि धनंजय मुंडे की स्थिति स्थिर है और डॉ. समधानी की निगरानी में धनंजय मुंडे का उपचार जारी है।
धनंजय मुंडा ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार धनंजय मुंडे की तबीयत 12 अप्रैल दोपहर से ठीक नहीं थी, लेकिन वे काम कर रहे थे। 12 अप्रैल देर रात धनंजय मुंडे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के आवास पर बैठक कर रहे थे। उसी समय उनके सीने में दर्द उठा और उन्हें तत्काल ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ये भी पढ़ें – बिहार के मोतिहारी में दो करोड़ की हेरोईन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
डॉ. समधानी के अनुसार धनंजय मुंडे की कुछ रिपोर्ट निकाली गई लेकिन सभी रिपोर्ट नार्मल है। 13 अप्रैल को भी धनंजय मुंडे की मेडिकल जांच की जाएगी।
हार्ट अटैक नहीं
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि मंत्री धनंजय मुंडे को चक्कर आ गया था, इसी वजह से उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आज दोपहर धनंजय मुंडे को आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। अजीत पवार 13 अप्रैल सुबह ब्रीचकैंडी अस्पताल जाकर धनंजय मुंडे से मिले और उनकी तबीयत के बारे में पूछताछ की। पवार ने डॉक्टरों से धनंजय मुंडे के उपचार की जानकारी ली।
अजीत पवार ने पत्रकारों को बताया कि धनंजय मुंडे 12 अप्रैल दिनभर काम करते रहे थे, इसी वजह से उन्हें चक्कर आ गया था। लेकिन उस समय लग रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है और उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में धनंजय मुंडे की विस्तृत मेडिकल जांच की गई है, इसमें हार्ट अटैक का कोई लक्षण नहीं मिला है। अजीत पवार ने कहा कि डॉक्टरों ने धनंजय मुंडे को आराम करने की सलाह दी है।
धनंजय मुंडे की तबीयत बिगडऩे की खबर मिलने के बाद उनकी चचेरी बहन तथा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा गोपीनाथ मुंडे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल गई थीं और उन्होंने धनंजय मुंडे से बात की। पंकजा मुंडे ने भाई धनंजय मुंडे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने भी अस्पताल में जाकर धनंजय मुंडे से भेंट की। छगन भुजबल ने कहा कि धनंजय मुंडे की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। उल्लेखनीय है कि धनंजय मुंडे दो बार कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था।
Join Our WhatsApp Community