Madhya Pradesh Elections: भाजपा के शीर्ष नेता आज जिलों के प्रवास पर रहेंगे

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान प्रातः 11 बजे बुधनी विधानसभा के बकतरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

71
cm Shivraj Singh Chauhan
कांग्रेस की पहचान अपराध शिवराज

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा के शीर्ष नेता आज (गुरुवार को) प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राजगढ़ व हरदा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भिण्ड, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सागर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सागर व रायसेन, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भोपाल व राजगढ़ और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सतना व सिंगरौली जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान प्रातः 11 बजे बुधनी विधानसभा के बकतरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे शाहगंज पहुंचेंगे और जोनताला, खिटवई, अमोन, पिपलिया सहित आधा दर्जन गांवों में मंचसभा करेंगे। चौहान शाम 6.00 बजे बुधनी के आसपास के गांवों में सभा, रात 8.00 बजे ग्राम बायन में रथ सभा और रात 9 बजे सलकनपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – America Firing: अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की जान गई, 60 से अधिक घायल – 

नरेंद्र सिंह तोमर सभा को संबोधित करेंगे
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर 12.00 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कराएंगे और सभा को संबोधित करेंगे। अपरान्ह 2.30 बजे हरदा में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में सम्मिलित होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 2.15 बजे शिखा गार्ड, कम्पू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 5.00 बजे हरे शिव गार्डन लक्ष्मीगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक प्रातः 10.30 बजे सागर जिले के सुरखी विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 1.00 बजे जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क व स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री खटीक दोपहर 3.30 बजे राहतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क व स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दोपहर 12.00 बजे सागर जिले के नरयावली विधानसभा के परसोरिया में जनसभा करेंगे। दोपहर 2 बजे रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के बरेली पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो एवं सभा में सम्मिलित होंगे। शाम 4 बजे सागर जिले के देवरी विधानसभा के केसली में जनसभा को संबोधित करेंगे

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दोपहर 12 बजे अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करायेंगे और रोड शो एवं सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी रोड शो व सभा को संबोधित करेंगी
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी प्रातः 11.30 बजे राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराएंगी और रोड शो व सभा को संबोधित करेंगी। तत्पश्चात भोपाल में दोपहर 3 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय प्रातः 10.40 बजे सीधी एवं दोपहर 12.30 बजे सिंगरौली में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कराएंगे एवं रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे। सतना में दोपहर 2.45 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां गोहद में सुबह 11.00 बजे चक्रधारी मंदिर से बस स्टैंड तक रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 12.00 बजे पार्टी प्रत्याशी अमरीश शर्मा गुड्डू, राकेश शुक्ला एवं लालसिंह आर्य के नामांकन में शामिल होंगे। दोपहर 1.00 बजे भिण्ड चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3.30 बजे लहार विधानसभा के पटेल गार्डन में कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे। शर्मा शाम 7.00 बजे भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.