Lok Sabha Election Results: 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा, जानें किसको मिली कितनी सीटें

वहीं दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस ने अपने पिछले प्रदर्शन से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 90 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 9 सीटों पर आगे है। कुल मिलाकर 99 सीटें कांग्रेस के खाते में जा रही हैं।

450

Lok Sabha Election Results: अठारहवीं लोकसभा (Eighteenth Lok Sabha) की तस्वीर कमोबेश पूरी तरह साफ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। 04 जून सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद रात 11 बजे तक जो परिणाम सामने आए हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी 233 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है और 7 पर आगे चल रही है। माना जा रहा है कि इसमें अब परिवर्तन होने की अधिक संभावना नहीं है। कुल मिलाकर भाजपा 240 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में वापसी कर रही है। पर बहुमत से 32 सीट पीछे है।

वहीं दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस ने अपने पिछले प्रदर्शन से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 90 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 9 सीटों पर आगे है। कुल मिलाकर 99 सीटें कांग्रेस के खाते में जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-  Gujarat Lok Sabha Elections: भाजपा ने इन 4 सीटों पर 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से दर्ज की जीत

तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की 42 में से 29 सीटें जीती
सबसे बड़ा उलटफेर समाजवादी पार्टी ने किया है। उत्तर प्रदेश की यह पार्टी अब लोकसभा में तीसरी बड़ी ताकत होगी। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने 36 सीटें जीत ली हैं और वह एक सीट पर आगे है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार रहा। पिछली बार खेला होबे का नारा लगाने वाली तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा का खेला खराब कर दिया। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की 42 में से 29 सीटें जीत ली हैं। यहां भाजपा की झोली में 11 सीटें गिरी हैं, जबकि 1 सीट पर वह आगे है जिसका परिणाम घोषित होना बाकी है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha election results: तीसरी जीत ने स्पष्ट किया कि जनता का..! अमित शाह ने जताया जनता का आभार

जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को 12- 12 सीटें
इनके अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) 16, जनता दल (यूनाइटेड) 12 और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) 12 ही ऐसे दल हैं जो दहाई की संख्या में जीत सके हैं। डीएमके 6 और टीडीपी 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है। यहां वह पिछली 63 सीटों में से 30 घटकर 33 पर सिमट गई है। यहां समाजवादी पार्टी को 29 सीटों का फायदा हुआ है जबकि कांग्रेस 1 सीट से बढ़कर 6 सीटों पर पहुंच गई। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी एनडीए को निराशा हाथ लगी है। यहां असली बनाम नकली पार्टी के मामले में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टिंयों को लोगों ने अधिक जनमत दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है और सातों सीटें जीत ली हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results: एनडीए अपने तीसरे कार्यकाल में …! पीएम मोदी ने विपक्ष को दिये कड़े संकेत

अंतिम व घोषित परिणामों के अनुसार नवगठित लोकसभा में दलीय स्थिति इस प्रकार होगी-

भाजपा-240

कांग्रेस-99

सपा-37

तृणमूल कांग्रेस-29

डीएमके-22

टीडीपी-16

जेडीयू-12

शिवसेना (यूबीटी)-09

एनसीपी (शरद पवार)-08

शिवसेना (शिंदे)-07

एलजेपी-05

वाईएसआरसीपी-04

आरजेडी-04

सीपीआईएम-04

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग-03

आम आदमी पार्टी-03

झारखंड मुक्ति मोर्चा-03

जनसेना पार्टी-02

सीपीआई (एमएल)-02

वीसीके-02

जेडीएस-02

सीपीआई-02

आरएलडी-02

जेएंडके नेशनल कांग्रेस-02

यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी-01

असम गण परिषद-01

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा-01

केरला कांग्रेस-01

आरएसपी-01

एनसीपी-01

वाइस ऑफ पीपुल्स पार्टी-01

जारम पीपुल्स मूवमेंट-01

शिरोमणि अकाली दल-01

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी-01

भारत आदिवासी पार्टी-01

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा-01

एमडीएमके-01

आजाद समाज पार्टी-01

अपना दल (सोनेलाल)-01

एजेएसयू पार्टी-01

एआईएमआईएम-01

निर्दलीय-07

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.