Maharashtra: क्या आप जानते हैं, लोकसभा चुनावों के लिए लगती हैं स्याही की कितनी बोतलें

इस साल के लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों पर 9 करोड़ 24 लाख 91 हजार 806 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

85

Maharashtra: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की बाईं तर्जनी पर निशान लगाने के लिए लगभग 2 लाख 15 हजार 850 स्याही की बोतलों का इंतजाम किया है। राज्य चुनाव आयोग के माध्यम से इन स्याही की बोतलों का जिलेवार वितरण किया जाएगा।

48 लोकसभा क्षेत्रों में 98 हजार 114 मतदान केंद्र
राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में 98 हजार 114 मतदान केंद्र हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए 2 स्याही की बोतलों के साथ 1 लाख 96 हजार 228 स्याही की बोतलों की आवश्यकता है। चुनाव आयोग की ओर से दस फीसदी अधिक अर्थात 2 लाख 15 हजार 850 स्याही की बोतलें मतदान सामग्री के साथ वितरित की जाएगी।

Assam: ईद में नमाज पढ़ने वाले गौरव गोगोई का रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के समय धरना क्यों? सीएम डॉ सरमा ने उठाया सवाल

9 करोड़ 24 लाख 91 हजार 806 मतदाता
इस साल के लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों पर 9 करोड़ 24 लाख 91 हजार 806 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं की बाईं तर्जनी पर स्याही लगाने के लिए चुनाव आयोग के माध्यम से लगभग 2 लाख 15 हजार 850 स्याही की बोतलों की जरूरत है। यह स्याही मैसूर पेंट्स कंपनी में निर्मित की जाती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.