Kolkata: भाजपा में शामिल हुए जस्टिस गांगुली, टीएमसी के लिए कही ये बात

कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली ने कमल थाम लिया है। उनके इस कदम से टीएमसी की परेशानी बढ़ सकती है।

77

Kolkata: कलकत्ता हाई कोर्ट(Calcutta High Court) के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली(Former Justice Abhijeet Ganguly) 7 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (B J P) में शामिल हो गए। प्रदेश भाजपा मुख्यालय(State BJP Headquarters) में उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई(Big fight against corruption of Trinamool Congress) लड़ेंगे।

तमलुक संसदीय सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
उन्होंने पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली है। अपने इस्तीफे के बाद जब पत्रकारों ने पूर्व जज से सवाल पूछा था कि आप किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने किसी भी सीट का नाम नहीं लिया था।

Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल

भाजपा सूत्रों ने बताया है कि जस्टिस गांगुली पश्चिम बंगाल के तमलुक संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

बंगाल को जस्टिस गांगुली जैसे लोगों की जरूरत: शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल सरकार के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि बंगाल को जस्टिस गांगुली जैसे ही लोगों की जरूरत है जो राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने में मददगार बन सकें। गांगुली ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘आज मैंने एक नए क्षेत्र में कदम रखा है। मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं और पार्टी के सिपाही के तौर पर काम करूंगा। हमारा उद्देश्य राज्य से भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस शासन को बाहर करना है।’’उनका साल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.