CAA के जरिए कोई नया आदमी असम में आया तो…! मुख्यमंत्री डॉ. सरमा का बड़ा बयान

असम के मुख्यमंत्री डॉ. सरम ने कहा कि 2014 से पहले देश में आए लोग ही इस कानून के जरिए नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

88

CAA: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा(Assam Chief Minister Dr. Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के जरिए यदि एक भी विदेशी नागरिक(foreign national) नए सिरे से असम में आया तो वे मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे(Will resign from the post of Chief Minister) देंगे। मुख्यमंत्री 12 मार्च को प्रदेश के शिवसागर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

नागरिकता प्राप्त करने का प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में आए लोग ही इस कानून के जरिए नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति नए सिरे से नहीं आ सकता है। उन्होंने कहा कि असम में आंदोलन का एक परिवेश बनाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। इससे राज्य में जारी विकास के कार्य अवरुद्ध हो जाएंगे।

Rail Project: 4,450 करोड़ से तीसरी रेल परियोजना का शुभारंभ, कोयले की ढुलाई पकड़ेगी रफ्तार

लोगों को भ्रमित करने का प्रयास
उन्होंने कहा कि 20 लाख, 25 लाख या एक करोड़ लोग विदेशों से आकर असम में बस जाएंगे- ऐसा कह कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिशें की जा रही है। अगले दो-तीन महीना के भीतर ही यह साबित हो जाएगा कि इस कानून के जरिए नागरिकता प्राप्त करने की कितने लोग कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि 20-25 लाख लोग इस कानून के जरिए असम में आ जाते हैं तो वे स्वयं भी आंदोलन करेंगे, क्योंकि वे भी एक असमिया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी इस कानून को लेकर आशंकित होने की आवश्यकता नहीं है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.