Hit and run case: नए कानून का विरोध दूसरे दिन भी जारी, जानिये देश के किस राज्य में कैसा रहा हाल

कानून वापस लेने की मांग कर रहे ट्रक-डंफर चालकों ने उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु को हाजीपुर में जाम कर दिया।

187

Hit and run case: केंद्र सरकार(Central government) के पूरे देश में हिट एंड रन कानून के विरोध में 2 जनवरी को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। कानून वापस लेने की मांग(Demand to withdraw the law) कर रहे ट्रक-डंफर चालकों(Truck-dumper drivers) ने उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु(Mahatma Gandhi Bridge) को हाजीपुर में जाम कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा आकस्मिक प्रतिबंध के लिए नया कानून 1 जनवरी 2024 से लागू(New law comes into effect from January 1, 2024) किया गया है। जिसके विरोध में ट्रक और डंफर चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं।

ट्रक और डंफर चालकों ने इस कानून के विरोध में हाजीपुर-पटना एनएच रोड(Hajipur-Patna NH Road) को जढ़ुआ पुलिस चेक पोस्ट के पास जाम कर दिया है। सड़क पर भारी संख्या में बस और ट्रक के चालक और संगीतकार मौजूद हैं। पटना से हाजीपुर- हाजीपुर से पटना जाने वाली सभी लोगों ने लोगों को रोक दिया है। जाम कर रहे पोस्टर में बताया गया है कि सरकार ने जो कानून बनाया है, वह बिल्कुल गलत है। उनका कहना है कि 10 हजार वाले ड्राइवर 10 लाख रुपये की भरपाई कैसे करेंगे। ड्राइवर सरकार से कानून में संशोधन एवं बदलाव करने एवं कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

पलामू
पलामू चालक संघ(Palamu Drivers Association) के तत्वावधान में मेदिनीनगर शहर में दूसरे दिन 2 जनवरी को जमकर प्रदर्शन किया गया और पुराने कानून को लागू करने की मांग की गई। मेदिनीनगर शहर के प्रमुख मार्गाे से प्रदर्शन करते हुए चालकों ने रेडमा चौक पर धरना दिया। बसों का परिचालन भी ठप है। बस पड़ाव से करीब डेढ़ सौ बसों का आना जाना नहीं हो पाया। बस पड़ाव में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है

Japan: जापान एयरलाइंस की जेट में रनवे पर भीषण आग , प्लेन में सवार 379 यात्री सुरक्षित

 पेट्रोलियम पदार्थों की सीमित मात्रा में बिक्री के आदेश जारी
नाहन जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण गत दो दिनों से पेट्रोलयम पदार्थों की आपूर्ति में आ रही बाधा के कारण वांछित मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थों की उपलब्धता न होने के दृष्टिगत जिला सिरमौर में सभी पेट्रोल पंपों में पेट्रोलियम पदार्थों की सीमित मात्रा में विक्रय करने व वांछित मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ आरक्षित (रिजर्व) रखने के आदेश जारी किये हैं।

उत्तरकाशीः नाराज वाहन चालकों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
देशव्यापी हड़ताल का असर उत्तरकाशी जिले भर में पूरी तरह से सफल रहा। 2 जनवरी को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में बड़ी संख्या में ट्रक मालिक और चालक छोटी गाडियों टैक्सी मैक्सी यूनियन के सभी लोग एकत्रित होकर ज्ञानसू से तंबाखानी होते हुए मुख्य बाजार होते हुए भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

जम्मू-कठुआ रूट पर के निजी बस चालक हड़ताल पर

जम्मू में 2 जनवरी को दूसरे दिन भी चालक और ट्रांसपोर्ट से जुड़े संगठनों का केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस कानून के खिलाफ जम्मू-कठुआ रूट पर के निजी बस चालक हड़ताल पर हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान इस कानून के विरोध में जम्मू वेयर हाउस से लेकर विक्रम चौक तक मार्च निकाला गया।

कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग हुआ विरान
 हिट एंड रन कानून को लेकर चल रही हड़ताल का असर 2 जनवरी को सोलन में पूरी तरह देखने को मिला । सड़कों पर ना तो ट्रक और ना बसें चल रही हैं । निजी चार पहिया व दो पहिया वाहन मालिक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए कतारें लगा कर खड़े रहे । अधिकतर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल ना होने के चलते बंद पड़े हैं । जिन पम्पों पर तेल उपलब्ध है वहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं ।

अजमेरः चक्काजाम-पत्थरबाजी कर पुलिस कर्मियों को किया चोटिल पुलिस वाहन को फूंका
अजमेर में हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों का चक्काजाम प्रदर्शन दूसरे दिन उग्र रहा। 2 जनवरी को केकड़ी जिले के भिनाय थाने के बांदनबाड़ा क्षेत्र में जाम खुलवाने गए पुलिस कर्मचारियों पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और पुलिस वाहन को फूंक दिया। उग्र प्रदर्शन में केकड़ी सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार और सरवाड़ थानाधिकारी सुरेंद्र गोदारा सहित कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए।

देहरादूनः टेम्पो, ऑटो यूनियन व सिटी बस चालकों ने किया प्रदर्शन
हड़ताल के दूसरे दिन राजधानी देहरादून में हड़ताल का मिल जुला असर नजर आया क्योंकि परिवहन विभाग की सख्ती के बाद सभी रोडवेज बसें सुचारु कर दी गई है, लेकिन ट्रक ड्राइवर आज भी हड़ताल पर है।

 मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने सरकार से ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल जल्द खत्म कराने को कहा
 मध्य प्रदेश में दूसरे दिन 2 जनवरी को ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर जरूरी सेवाओं पर दिखने लगा है। इसी बीच मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने सरकार को हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट ने ये निर्देश दो याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिये।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दो याचिकाओं पर सुनवाई में के दौरान कहा कि हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया जाए। सरकार परिवहन सेवाएं बहाल करवाए। बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से परेशानी बढ़ी

जगदलपुर में ऐसी रही स्थिति
 केंद्र सरकार के नए परिवहन कानून के विरोध में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर पेट्रोल-डीजल सप्लाई पर पड़ा है, पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लग रही है। जिन पेट्रोल पंपों में डीजल-पेट्रोल दिया भी जा रहा है, वहां पर भी सीमित मात्रा पर ही पेट्रोल-डीजल की पूर्ति की जा रही है। बाइक के लिए 1 लीटर पेट्रोल निर्धारित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.