Jharkhand: राज्यपाल ने चंपई सोरेन को दिया सरकार बनाने का न्योता, आज लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

झारखंड में विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन ने गुरुवार रात करीब 11 बजे राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने न्योता दिया है।

172

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishna) ने गुरुवार रात चंपई सोरेन (Champai Soren) को मनोनीत मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में नियुक्त (Appointed) करते हुए शपथ ग्रहण (Oath) करने के लिए आमंत्रित (Invited) किया। बताया जाता है कि चंपई सोरेन शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर सकते हैं। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह का समय नहीं बताया गया है लेकिन उन्हें दस दिनों के अंदर बहुमत साबित करना होगा।

झारखंड में विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन ने गुरुवार रात करीब 11 बजे राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने न्योता दिया है।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: रक्षा क्षेत्र में 0.27 लाख करोड़ रुपये की बढ़त, इतनी हुई कुल रकम

राज्यपाल से की मुलाकात
गौरतलब है कि एक दिन पहले चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस दौरान चंपई सोरेन ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हालांकि राज्यपाल ने उस वक्त उन्हें न्योता नहीं दिया था। राज्यपाल ने कहा था कि प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं: चंपई सोरेन
चंपई ने मीडिया से कहा था कि हमने राज्यपाल से मांग की है कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। फिलहाल हमने रिपोर्ट सौंप दी है। हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं है। हमारा ‘गठबंधन’ बहुत मजबूत है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.