महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राज्स सभा सांसद नारायण राणे का कद बढ़ता दिख रहा है। उनके केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की चर्चा तो पहले से ही थी, अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसके संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में शाह ने राणे की खुलकर प्रशंसा कर भविष्य में उनके केंद्रीय मंत्री बनाए जाने का इशारा किया है।
शाह ने की खुलकर प्रशंसा
गृह मंत्री ने कहा कि नारायण राणे के कई रुपों की चर्चा की जाती है, लेकिन मैं कहता हूं कि जहां अन्याय होता है, वहां राणे निडरता से संघर्ष करते हैं। जो स्वयं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ नहीं लड़ सकता, वो जनता के हित के लिए नहीं लड़ सकता। राणे को अपने जीवन में कई बार अन्याय का सामना करना पड़ा है, उन्होंने हर बार उसका निडरता से मुकाबला किया है। उनका राजनीति जीवन काफी संगर्षपूर्ण रहा है। मुझसे कई पत्रकार सवाल पूछते हैं कि आपके यहां राणे के प्रति अन्याय हुआ तो? मैं उन्हें कहता हूं, हम अन्याय नहीं होने देंगे। आप चिंता मत करो, नारायण राणे को कैसे संभालना है, ये भारतीय जनता पार्टी को मालूम है। अमित शाह ने ये बात सिंधुदुर्ग में नारायण राणे के मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर कही।
ये भी पढ़ेंः शिवसेना के दावे पर अमित शाह का बड़ा बयान!
ये है चर्चा
अब कहा जा रहा है कि शाह बहुत जल्द नारायण राणे को केंद्रीय मंत्री बना सकते हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को केंद्र की राजनीति में शामिल कर राणे को राज्य की राजनीति में ज्यादा सक्रिय किए जाने की भी चर्चा है।
राणे ने क्या कहा?
इस मौक पर नारायण राणे ने बोलते हुए कहा कि उन्हें डॉक्टरों और सहयोगियों ने कहा कि आपने जिस तरह का कॉलेज शुरू किया है, उसका उद्घाटन अमित शाह जैसे बड़े नेता से होना चाहिए। उनकी सलाह पर मैंने अमित शाह से मिलकर इसके लिए निमंत्रण दिया और उन्होंने तत्काल मान लिया।