सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी पर पूर्व राज्यपाल कोश्यारी का बयान, उद्धव ठाकरे पर कही ये बात

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का पहला बयान आया है। उन्होंने कोर्ट की कड़ी टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

164

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने महाराष्ट्र राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) को लेकर 11 मई को आए अपने फैसले पर शिंदे सरकार (Shinde Government) को राहत दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी (Comment) की कि महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल ने कानून के खिलाफ काम किया था, जिस पर अब महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Former Governor Bhagat Singh Koshyari) का पहला बयान आया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मैं केवल संसदीय और विधायी परंपरा को जानता हूं और उसी के अनुसार मैंने उस समय जो कदम उठाए उस पर विचार किया गया. जब इस्तीफा मेरे पास आया तो मैं क्या कहता कि इस्तीफा मत दो।

यह भी पढ़ें- सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर ईडी सरकार ने कहा, लोकतंत्र की जीत हुई है

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव के वक्त नैतिकता की बात करनी चाहिए थी न कि अभी। फिर जनता के फैसले को देखकर नैतिकता की बात करते तो बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनती, लेकिन उन्होंने कुर्सी पाने का फैसला लिया।

शिवसेना को बचाने के लिए काम किया: सीएम शिंदे
उधर, उद्धव के इस्तीफे पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे दिया था। आप अल्पसंख्यक थे, कितने लोग बचे थे? उन्हें पता था कि उनकी हार होगी और फिर राज्यपाल ने सही फैसला लिया, हमने शिवसेना और बालासाहेब की विचारधारा को बचाने का काम किया है।

उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट तक नहीं कराया
गौरतलब हो कि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा था कि हम एकनाथ शिंदे सरकार को अयोग्य नहीं ठहरा सकते हैं। हम पुरानी सरकार को बहाल भी नहीं कर सकते क्योंकि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट तक नहीं कराया। उन्होंने खुद इस्तीफा दे दिया।

देखें यह वीडियो- हिंदू राष्ट्र घोषित होने वाला है, मुसलमानों को भागने की आवश्यकता नहीं – धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.