Telangana: बीआरएस सरकार को झटका, चुनाव आयोग ने वापस ली यह अनुमति

स योजना के तहत सहायता अक्टूबर और नवंबर माह में वितरित की जाती है। चुनाव आयोग के नए फैसले से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की चुनावी लाभ लेने की योजना को झटका लगा है। 

1080

Telangana: चुनाव आयोग ने आज तेलंगाना सरकार को रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत किसानों को वित्तीय सहायता (financial help) वितरित करने की अनुमति (permission)  वापस ले ली है। इससे पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने तेलंगाना सरकार को 28 नवंबर से पहले योजना के तहत वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए हरी झंडी दे दी थी।

अक्टूबर और नवंबर माह में वितरित की जाती है सहायता
इस योजना के तहत सहायता अक्टूबर और नवंबर माह में वितरित की जाती है। चुनाव आयोग के नए फैसले से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की चुनावी लाभ लेने की योजना को झटका लगा है।  बीआरएस नेता और तेलंगाना सरकार में मंत्री टी. हरीश राव ने मतदान से पहले रायथु बंधु योजना के वितरण के संबंध में एक बयान दिया था। राव पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के स्टार प्रचारक भी है। आयोग का मानना है कि उनका बयान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के प्रावधानों का उल्लंघन है।

25 नवंबर को दी थी अनुमति
आचार संहिता के उल्लंघन के इस मामले को देखते हुए आयोग ने फैसला लिया है कि रायथु बंधु योजना के तहत रबी सीजन की किस्त के वितरण के लिए 25 नवंबर के अपने पत्र के माध्यम से दी गई अनुमति तुरंत वापस ले ली है और अब रायथु बंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता का वितरण नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – अब मलेशिया घूमना होगा आसान, भारतीय नागरिकों के लिए मिली यह बड़ी सुविधा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.