Eknath Khadse: एकनाथ खड़से को छोटा शकील गैंग से मिली ये धमकी, मामला दर्ज

खडसे ने शिकायत में बताया है कि ये कॉल 15 और 16 अप्रैल को आई थीं। स्थानीय पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

60

Eknath Khadse: शरद पवार गुट (Sharad Pawar faction) के वरिष्ठ नेता और विधायक एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) को चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी भरे कॉल आए हैं। खबर है कि यह धमकी छोटा शकील गैंग (chhota shakeel gang) ने दी है। इस मामले में एकनाथ खडसे की ओर से मुक्ताईनगर थाने में शिकायत दर्ज (complaint lodged) करायी गयी है। इसके मुताबिक अज्ञात मोबाइल फोन धारकों के खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज किया गया है।

दाऊद, छोटा शकील गैंग से आई धमकी
खडसे ने शिकायत में बताया है कि ये कॉल 15 और 16 अप्रैल को आई थीं। स्थानीय पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। एकनाथ खडसे ने कहा, ”अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी दी गई है। पहली कॉल में उन्हें फोन पर बताया गया था कि दाऊद छोटा शकील गैंग आपको मारने जा रहा है। हम आपको बता रहे हैं। दूसरी बार कॉल आया, जब उन्होंने कहा कि हमारे कहने के बावजूद आपने कोई कदम नहीं उठाया।”

यह भी पढ़ें- Ram Navami: देशभर में मनाई जा रही है रामनवमी, अयोध्याधाम में रामलला का हुआ दिव्य अभिषेक

अमेरिका से आया फोन
खडसे को 4 से 5 बार फोन आ चुका है। बताया जा रहा है कि एक फोन अमेरिका से आया है, जबकि दूसरा लखनऊ से आया है। उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी है। धमकी का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। धमकी भरे फोन कॉल आने के बाद खडसे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता उल्लंघन मामले में के. चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार
यह धमकी तब मिली है जब कई नेता लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि एकनाथ खडसे जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे।यह धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.