नवजोत सिद्धू बोले, ‘आप’ को बधाई हो!

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अब पंजाब में पार्टी की जीत का परचम लहरा रहा है।

96

पंजाब में सत्ता परिवर्तन के रुझान देखने के बाद कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को बधाई दी है। सिद्धू खुद भी अपने हलके में चुनाव हार गए हैं। पंजाब में अमृतसर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें थी। इस सीट पर अकाली दल ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था।

पूरा चुनाव दोनों नेताओं पर केन्द्रित हो गया था। दोनों नेताओं की लड़ाई में आप की जीवनजोत कौर ने बाजी मार ली है। नवजोत सिद्धू ने सबसे पहले ट्वीट करके जनादेश को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है। पंजाब के लोगों का फैसला नम्रता से स्वीकार करता हूं। आप को बधाई।

ये भी पढ़ें – शराबबंदी पर नशा एक्सप्रेस की मार..ऐसे बढ़ी बिहार में सुरक्षा बलों की चिंता

विधायक दल की बैठक रद्द
नवजोत सिंह सिद्धू ने 10 मार्च शाम को चंडीगढ़ में बुलाई विधायक दल की बैठक को भी रद्द कर दिया है। दरअसल कांग्रेस ने चुनाव परिणाम आने के बाद 10 मार्च की शाम विधायक दल की बैठक बुलाई थी।

केजरीवाल ने दी भगवंत मान को बधाई
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब फतह की अग्रिम बधाई दी है। केजरीवाल ने 10 मार्च को अपने साथ भगवंत मान की एक फोटो ट्वीट कर विक्ट्री साइन दिखाते हुए लिखा कि इस इंकलाब के लिए पंजाब की जनता को बहुत-बहुत बधाई ।

पंजाब में आम आदमी का परचम
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में आम आदमी पार्टी सुबह से ही आगे चल रही है। यहां आप लगातार 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस मात्र 18 सीटों पर आगे है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.