सीएम योगी ने किया एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास, करोड़ों की लागत से बनेगा प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में परियोजनाएं समय से पूरी हो रही हैं।

148

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शनिवार (12 अगस्त) से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे (Gorakhpur Tour) पर हैं। इस दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी ने आज गीडा के सेक्टर-26 स्थित एथेनॉल प्लांट (Ethanol Plant) का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने कायन डिस्टिलरी (Cayan Distillery) की आधारशिला रखी। यह प्लांट 300 एकड़ में 1200 करोड़ की लागत से बनेगा, प्लांट से 7.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस प्लांट से लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं, इस प्लांट में ऊर्जा उत्पादन भी होगा और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 अगस्त से पहले हथियार तस्कर गिरफ्तार

आज यूपी की अलग पहचान: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में उद्योग लग रहे हैं, डेयरी भी बन रही हैं, अब बूचड़खानों की जगह डेयरी बन रही हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं था, पहले यूपी के लोगों को घर नहीं मिलता था, आज उत्तर प्रदेश के लिए पहचान का संकट नहीं है।

देखें यह वीडियो- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल, देखें पूरा वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.