फिर टल्ली हो गए… पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर! ऐसा है प्रकरण

174

आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने की है। आरोप है कि, मुख्यमंत्री शराब के नशे में तख्त दमादमा साहिब पर गए थे।

शराब के सेवन को लेकर विवादों में रहनेवाले आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत सिंह मान सदा विवादों में घिरे रहे हैं। अब मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनकी यह लत उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। इसके उलट अब जो आरोप लगें हैं, वह गंभीर हैं। मुख्यमंत्री के विरुद्ध भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शिकायत की प्रति साझा कि है।

तेजिंदार पाल सिंह ने इस संदर्भ में पंजाब के पुलिस महानिदेशक से भी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें – संजय का दिव्यज्ञान… हनुमान चालीसा बताकर पढ़ रहे थे स्तोत्र

शुक्रवार को एसजीपीसी ने की थी शिकायत
यह घटना शुक्रवार को है, जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आरोप लगाया था कि, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तख्त दमदमा साहिब में शराब के नशे में प्रवेश किया था। मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर तख्त दमदमा साहिब में गए थे। इस गलती के लिए कमेटी ने मुख्यमंत्री से क्षमा मांगने को कहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.