कैप्टन अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे। वे मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे, तभी से दोनों नेताओं की भेंट होने के कयास लग रहे थे। लेकिन, बुधवार को लोगों के कयास पर संशय के साथ लगाम लग गया है और कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की भेंट हो गई, जिसके बाद अब प्रश्न वही है कि कैप्टन खाली हाथ रहेंगे या हाथ में कमल थामेंगे?
वैसे, बुधवार का दिन कांग्रेस के लिए आपाधापी का था। एक ओर नवजोत सिंह सिद्धू को अपना त्यागपत्र वापस लेने के लिए समय सीमा दे दी गई, दूसरी और जी-23 के नेता कपिल सिब्बल ने प्रश्न किया कि अध्यक्ष विरहित कांग्रेस में निर्णय कौन ले रहा है? सिद्धू का उत्तर आता और सिब्बल के सवालों का जवाब मिले इसके पहले ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई दिल्ली में भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की। दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट बैठक चली। जिसके बाद प्रश्न वहीं है कि क्या कैप्टन कमल खिलाएंगे?
घर खाली करने आए कैप्टन, शाह दरबार पहुंच गए
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही सार्वजनिक रूप से कह दिया था कि, वे घर खाली करने आए हैं। लेकिन उनका उत्तर इतना सरल है ये कोई मानने को तैयार नहीं था क्योंकि अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद दिल्ली में उनके ओसडी नरेंद्र भांबरी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था ‘कैप्टन 2022’ इसमें दूसरा संदेश था रिवर्टिंग बैक इन बिग बैंग, इसके कुछ देर ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। कैप्टन ने 2022 में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी।
Reverting Back in a Big Bang pic.twitter.com/clYQvOGgtd
— Narender Bhambri (@BhambriN) September 22, 2021
Join Our WhatsApp Community