चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उस समय बड़ा झटका लगा होगा, जब उनकी ही आंख के सामने उनके निजी सुरक्षा कर्मी को धकेलकर बाहर कर दिया गया और चीनी राष्ट्रपति देखते रह गए। यह घटना जोहानसबर्ग में चल रहे 15वें ब्रिक्स सम्मेलन के बीच में हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
चीन (China) विश्व में अपनी शक्ति का लोहा मनवाने के लिए हमेशा प्रदर्शन करता रहता है, लेकिन ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में चीन के राष्ट्रपति (Chine President) के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसकी आशा किसी ने नहीं की थी। 15वां ब्रिक्स सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग (15th BRICS Summit Johannesburg) में चल रहा है। इस सम्मेलन में ब्राजील (Brazil), रूस (Russia), भारत (India), चीन (China) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के राष्ट्राध्यक्ष या प्रमुख नेता उपस्थित हैं। ऐसे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के साथ एक अजब घटना घटित हो गई। वे रेड कार्पेट (red Carpet) पर चलकर सम्मेलन स्थल पर जा रहे थे, इस बीच पीछे उनका निजी अंगरक्षक (Body Guard) चल रहा था। जैसे ही राष्ट्रपति द्वार से आगे निकले पीछे से ब्रिक्स सम्मेलन के सुरक्षा कर्मी चीन के राष्ट्रपति के अंगरक्षक को दबोच लिये और खींचकर बाहर धकेलते हुए द्वार को बंद कर दिया।
देखते रह गए शी जिनपिंग
ब्रिक्स सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति के साथ जो हुआ वह उचित नहीं है, लेकिन यह भी सत्य है कि, अपनी ही महफिल में चीन को अपमान की स्थिति का सामना करना पड़ा है। ब्रिक्स संगठन की शुरुआत चीन ने ही की थी। जिसका प्रमुख उद्देश्य है, पश्चिमी देशो और प्रमुख रूप से अमेरिकी दबावतंत्र का मुकाबला किया जा सके।
ये भी पढ़ें – BRICS Summit: समूह के विस्तार पर हुई चर्चा, इन देशों ने भी दी सहमति
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निजी सुरक्षा कर्मी को ब्रिक्स सम्मेलन में धकेलकर बाहर किया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
.
.
.#china #XiJinping #viralvideo #BRICS pic.twitter.com/9xXb7TMZVg— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 24, 2023
चीन के राष्ट्रपति जब रेड कार्पेट से सम्मेलन हॉल की ओर आगे बढ़े तो पीछे से लपक कर ब्रिक्स सम्मेलन स्थल के सुरक्षा कर्मियों ने शी जिनपिंग के अंगरक्षक को धकेलकर द्वार से बाहर कर दिया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद चीन के राष्ट्रपति पीछे मुड़कर अपने अंगरक्षक को देखने लगे, लेकिन वह नहीं दिखा, जिसके बाद वे अंदर की ओर निकल गए।
Join Our WhatsApp Community