विधान परिषद की पांच सीटों के भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार, ये है सूची

बिहार में विधान परिषद की रिक्त हुई 5 सीटों पर आगामी 31 मार्च को चुनाव होना हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से पत्र जारी किया गया है।

भाजपा की ओर से जारी सूची में सारण स्नातक सीट से पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह,कोशी शिक्षक सीट से रंजन कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि सारण शिक्षक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने गया शिक्षक सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। बताया जाता है कि भाजपा ने गया शिक्षक सीट को सहयोगी दल लोजपा के लिए छोड़ दिया है। वहां से डीएन सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें – लालू प्रसाद को भारी पड़ा वह प्रकरण, बिहार से लेकर दिल्ली तक जांच ही जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here