Assembly elections: मतगणना के रुझानों में सीएम भूपेश बघेल पीछे, ये दिग्गज भी चल रहे पीछे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिलहाल पीछे चल रहे हैं। राजस्थान में भी बड़े चेहरे मतगणना में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

1498

Assembly elections: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना आज सुबह 08 बजे शुरू हुई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के मतगणना रुझानों (vote counting trends) में भाजपा ने बुहमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा रुझानों में कांग्रेस कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। भाजपा (B J P) के भी कुछ बड़े नेता अपने क्षेत्र में फिलहाल पीछे चल रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल, राज्यवर्द्धन सिंह पीछे
सबसे बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) फिलहाल पीछे चल रहे हैं। राजस्थान में भी बड़े चेहरे मतगणना में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले शांतिलाल धारीवाल (Shantilal Dhariwal) पीछे चल रहे हैं। वहीं भाजपा के सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) पीछे चल रहे हैं।

तीनों हिन्दी भाषी राज्यों भाजपा को बहुमत
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों (trends) में भाजपा (BJP) को बढ़त मिली हुई है। मध्य प्रदेश में भाजपा 157 और राजस्थान में 112 सीटों पर आगे चल रही है।  जबकि छत्तीसगढ़ में भाजपा बहुमत का आंकड़ा 51 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें – Politics: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पहली बार रामजी-हनुमानजी के चित्र, रुझानों से ठंडा होने लगा उत्साह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.