केंद्रीय गृहमंत्री ने देश की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धताओं को एक बार फिर देश के समक्ष स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा है कि देश की एक-एक इंच भूमि के लिए हम बिल्कुल चौकन्ने हैं। चीन से जारी गतिरोध के बीच गृहमंत्री का यह बयान स्थिति को लेकर भारत की रणनीति का संकेत है।
प्रधानमंत्री जी गुड न्यूज है क्या?
चीन से सीमा पर गतिरोध जारी है। सरकार ने रणनीतिक रूप से स्थिति निहाय हर निर्णय के लिए सेना को खुली छूट दे रखी है। जिसका परिणाम है कि सीमा पर भारतीय सेना गरज रही है तो देश में सियासत। चीन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हम अपने एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ने हैं, कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। हमारे रक्षा बल और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करने में सक्षम हैं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
Interview to @18rahuljoshi. @Network18Group https://t.co/Em6YMTYCkh
— Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2020
बीजेपी के शीर्ष क्रम में नंबर दो के नेता माने जाते हैं अमित शाह। उनकी बातें आमतौर पर ‘अमिट’ ही होती हैं। इस बार फिर फिर अमित शाह ने सरकार के रुख को साफ किया है कि चीन के साथ जो स्थिति है उस स्थिति से निपटने में सरकार पूरी तरह से तैयार है। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चीन को लेकर सरकार पर किये जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। 1962 में क्या हुआ और अब तक कांग्रेस के राज में कितना भूभाग चीन ने कब्जा कर लिया थी इसका उत्तर उन्हें देना चाहिए।
चीन से गतिरोध के बीच लद्दाख खूब चर्चा में रहा। वैसे भी केंद्र सरकार द्वारा लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से स्वतंत्र एक केंद्र शासित प्रदेश बनाने से यहां विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगी है इसके लेकर सरकार बार-बार कहती रही है कि लद्दाख हमारे लिए मात्र भूमि का एक टुकड़ा नहीं।
Ladakh was treated merely as a piece of territory by those who ruled India for 6 decades.
PM @narendramodi Ji has honoured the land and the patriotic people of Ladakh. I conveyed Home Minister @AmitShah Ji's message to provide constitutional safeguards for the people of Ladakh. pic.twitter.com/vwGIcjz6xh— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 14, 2020
Join Our WhatsApp Community