प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाः फेज-3 में चकाचक होगी बिहार की ‘इतनी’ सड़कें

बेगूसराय जिले को गिरिराज सिंह के रूप में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मिलने से सड़क एवं अन्य क्षेत्रों में विकास की गति तीव्र हुई है।

123

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ना केवल उच्च गुणवत्ता वाले सड़कों का नव निर्माण किया जा रहा है। बल्कि बड़े पैमाने पर सड़कों का अपग्रेडेशन भी किया जा रहा है।

इसके तहत केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व वाले ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-तीन के बैच-दो में बिहार के 263 सड़क और 72 पुल-पुलिया की स्वीकृति दी है। 2438 किलोमीटर लंबे इन सड़कों के अपग्रेडेशन पर करीब 2141 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च होंगे। जबकि 72 एलएसवी (पुल-पुलिया) पर 286 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च होंगे।

इसका प्रपोजल बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को भेज दिया गया है। इस स्वीकृति में गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय जिले में भी ग्रामीण सड़कों के दिन बहुरेंगे। सभी महत्वपूर्ण सड़कें या तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पूर्ण होगी या मेंटेनेंस एवं रिपेयरिंग योजना के तहत सभी संपर्क सड़कों को आगामी छह माह में चकाचक कर दिया जाएगा।

बेगूसराय, तेघड़ा एवं मंझौल अनुमंडल के 13 सड़कों की स्वीकृति
गिरिराज सिंह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद बेगूसराय की सभी ग्रामीण सड़कों का सर्वे कराकर अपनी व्यक्तिगत रुचि के साथ उसे बनवा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-तीन में बेगूसराय, तेघड़ा एवं मंझौल अनुमंडल के 13 सड़कों की स्वीकृति मिली है। 106.8 किलोमीटर लंबी इन सड़कों को 89 करोड पांच लाख 70 हजार की लागत से बनवाया जा रहा है। इसके पूर्व बलिया अनुमंडल में सात सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल कर उसके निर्माण का कार्य चल रहा है।

ये हैं 13 सड़कें
भाजपा नेता-सह-सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि बेगूसराय के चयनित सभी 20 सड़कों पर काम शुरू हो गया है। बलिया में काम पहले से चल रहा है, जबकि शेष 13 सड़कों को स्वीकृति मिली है और उस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि तेघड़ा ग्रामीण कार्य विभाग में भगवानपुर चौक से लहरपुर तक, एनएच-28 से भगवानपुर भाया चुरामन चक बसही तक, पासोपुर से जानकीपुर गौड़ा एनएच-28 तक, बरौनी पीडब्ल्यूडी रोड से भाया आलापुर बसही तक, कदराबाद से पंचवटी चौक रानी एनएच-28 तक, बछवाड़ा झमटिया से समसा तक, चंमथा वाजीतपुर से चिरैया टोक तक, मंझौल ग्रामीण कार्य विभाग के गढ़पुरा में कोरियामा से देवरा भाया भूईधारा तक, पहसारा से समसा तक, बेगूसराय अनुमंडल के एमआरएल-तीन से रामपुर मटिहानी टोला तक, एमआर-14 मांझी भवानंदपुर से लवकी पार्रा तक, एएच-31 से अझौर महतो टोला तक सहित कुल 13 सड़कों पर काम शुरू हो रहा है।

सात सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल
अमरेन्द्र अमर ने बताया कि बलिया अनुमंडल में सात सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल किया गया है। जिससे पहली बार साहेबपुर कमाल बलिया के दियारा क्षेत्र को एन एच-31से जोड़ा जा रहा है। इन सड़कों में मनसेरपुर से हेमनपुर तक, सती चौरा से शादीपुर दियारा तक, जानीपुर से महिपा वाया डुमरिया तक, निरालीपुर से बेगमसराय, एनएच-31 राजा पंप से सनहा तक शामिल है। इसके अलावा गिरिराज सिंह की पहल पर मंझौल एसएस-55 से कोरिया वासुदेवपुर सहित 50 से अधिक महत्वपूर्ण सड़कों का कायाकल्प किया गया है।

यह भी पढ़ें – सनातन धर्म को खत्म करने की बड़ी साजिश, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर कही यह बात

विकास को लगे पंख
बेगूसराय जिले को गिरिराज सिंह के रूप में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मिलने से सड़क एवं अन्य क्षेत्रों में विकास की गति तीव्र हुई है। भाजपा नेता प्रभाकर राय, बाछवाड़ा मंडल अध्यक्ष वासुकी शर्मा, बलिया के प्रतिनिधि गौड़ीशंकर पोद्दार, राकेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, भाजपा महामंत्री राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष कुंदन भारती, मृत्यंजय कुमार वीरेश एवं मनोज यादवेन्दु सहित अन्य लोगों ने सांसद के इस पहल का स्वागत किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.