गाड़ियों की बिक्री पूर्ववत होने में भले ही समय लगे लेकिन इसके बाजार ने गति पकड़नी शुरू कर दी है। कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण धंधा-व्यवसाय बंद रहने से लोगों की जेब भी थक गई है लेकिन,अक्टूबर माह में आई रिपोर्ट के अनुसार गाड़ियों की बिक्री ने धीरे-धीरे तेजी पकड़नी शुरू कर दी है।
अक्टूबर में बढ़ी गाड़ियों की बिक्री
कोरोना का प्रभाव गाड़ियों की बिक्री पर पड़ा है। हालांकि, देश के अंचलों में इस बीच दो पहिया वाहनों की बिक्री ने तेजी पकड़ी थी। इसका कारण था कि सरकारी वाहनों के बंद रखने के कारण निजी वाहनों पर अवलंबिता बढ़ गई थी। लेकिन इस बार सितंबर की अपेक्षा अक्टूबर में लगभग 5.11 प्रतिशत बिक्री अधिक हुई।
ये भी पढ़ेंः सीएम की ‘हां’ मानपा की ‘ना’..दिवाली में लोचा क्यों?
नवरात्रि में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डिलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार इस वर्ष नवरात्रि में वाहनों के पंजीकरण में कोई सकारात्मक बढ़ोतरी नहीं हुई। पिछले साल के अक्टूबर महीने की तुलना में इस वर्ष के अक्टूबर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 24% की गिरावट दर्ज हुई है। यानी अक्टूबर में कुल 14,13,549 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि पिछले साल इस महीने में 18,59,709 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। हालांकि अक्टूबर महीने में इस वर्ष के सितंबर महीने की तुलना में 5.11% अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ।