जम्मू-कश्मीर में अब 4G जीवन!

जम्मू-कश्मीर में 4-जी इंटरनेट सेवाओं का शुरू किया जाना एक शुभ संकेत माना जा रहा है। यह राज्य में शांति स्थापना का बड़ा सूचका है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य में शांति बहाली के लिए जो प्रयत्न किये जा रहे थे वो अब धरातल पर दिखने लगे हैं।

103

जम्मू-कश्मीर को सरकार ने बड़ा उपहार दिया है। अब राज्य में 4जी नेटवर्क शुरू करने का आदेश दे दिया गया है। इससे राज्य में अब बेरोकटोक वीडियो कॉल, अप्रभावित इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गई है। यह सुविधा राज्य के औद्योगिक कार्यों के संचालन में बहुत सहायक सिद्ध होगा।

जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त, 2019 से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद थीं। 4-जी इंटरनेट सेवाएं शुरू होने के बाद राज्य के लोग हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। इस विषय में पीडीडी सचिव रोहित कंसल ने ट्वीट करके जानकारी दी। कंसल राज्य सरकार के प्रवक्ता हैं।

राज्य मे अनुच्छेद 35-ए व 370 हटाए जाने के बाद से ही 4-जी सेवाएं बंद थीं। वर्ष 2020 में 2-जी सेवाएं शुरू की गई थीं। लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाने में लोगों को बड़ी दिक्कत आ रही थी।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.