Kerala: कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में बम धमाके, एक की मौत, दो हजार लोग थे मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और बम विस्फोट के बाद की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने NIA और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।

199

केरल(Kerala) में एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) में 29 अक्टूबर की सुबह हुए बम धमाकों (bomb blasts) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। यह विस्फोट उस समय हुआ जब ईसाइयों के एक सम्प्रदाय ‘यहोवा के साक्षी’ की प्रार्थना चल रही थी। जानकारी के अनुसार उस समय वहां दो हजार लोग उपस्थित थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan)से बात की और बम विस्फोट के बाद की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने NIA और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।

आईईडी डिवाइस से हुआ विस्फोट
केरल के पुलिस महानिदेशक डॉ शेख दरवेश साहब ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट आईईडी डिवाइस से किया गया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में एक क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। जांच जारी है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ सामग्री डाले जाने से परहेज करने की अपील की।

लगातार हुए दो विस्फोट
मामले में केरल के मंत्री वीएन वासवन का भी बयान आया है। उनका कहना है कि घटना में एक महिला की मौत हुई है। महिला की मौत विस्फोट के बाद लगी आग से हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगातार दो विस्फोट हुए थे। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 36 लोग हताहत हैं। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें – Mann Ki Baat: वोकल फॉर लोकल से होगा ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकार- प्रधानमंत्री

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.