Delhi: सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, बंगले के नवीनीकरण में हुए खर्च की जांच करेगी सीबीआई

सीबीआई ने मांगे सीएम आवास नवीनीकरण में अनियमितताओं से जुड़ दस्तावेज।

217

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास (Housing) के नवीनीकरण मामले (Renewal Matters) की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी। इस मामले में सीबीआई ने भी केस दर्ज किया है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने भी मुख्यमंत्री आवास के सौंदर्यीकरण में हुए खर्च का संज्ञान लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री के नए आवास के निर्माण और ‘नवीनीकरण’ में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- गैंगस्टरों पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 7 राज्यों में छापेमारी; हिरासत में आरोपी

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
अब सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आप ने कहा, ”भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी के लिए सभी जांच एजेंसियां लगा दी गई हैं, लेकिन दिल्ली की 2 करोड़ जनता का आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है। इस जांच से कुछ नहीं निकलेगा। भाजपा चाहे कितनी भी जांच करा ले, अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हितों के लिए लड़ते रहेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.