क्यों UPI का सर्वर हुआ डाउन? NPCI ने बताई वजह
यूपीआई सर्विस के डाउन होने से लाखों यूजर्स को परेशानी आई।
NPCI को वर्तमान में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यूपीआई लेनदेन में बाधा आ रही है
NPCI ने बताई वजह
NPCI ने बताई वजह
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 2,358 शिकायतें दर्ज की गईं।
हालांकि, बाद में अधिकांश यूजर्स के लिए ठीक हो गई
भारत में यूपीआई लेनदेन हर गुजरते महीने के दौरान नया रिकॉर्ड बना रहा है।
एनपीसीआई के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, यूपीआई ने फरवरी में लेनदेन की मात्रा 16.11 बिलियन थी।
मार्च में 18.3 बिलियन लेनदेन की मात्रा दर्ज की। लेनदेन की मात्रा को लेकर मासिक आधार पर 13.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो रही है।