जातिगत जनगणना से क्या बदल जाएगा? जानिए पूरे देश पर असर

जनगणना सिर्फ गिनती नहीं... 📊 जातीय जनगणना में जातियों की संख्या ही नहीं, उनकी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति भी सामने आएगी।

आरक्षण की 50% लिमिट पर सवाल ⚖️ ओबीसी की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग तेज हो सकती है।

सियासत में भूचाल तय! 🗳️ बड़ी जातियों की संख्या देखकर राजनीतिक दल टिकट वितरण और रणनीति बदल सकते हैं।

संसद-विधानसभा की तस्वीर बदलेगी? 🏛️ ज्यादा आबादी वाली जातियों को ज़्यादा प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना।

महिला आरक्षण में नई मांगें 👩‍🎓 महिला आरक्षण में OBC, SC-ST महिलाओं के लिए 'कोटा के अंदर कोटा' की मांग बढ़ सकती है।

जातीय आंकड़े, सामाजिक विभाजन? ⚠️ आंकड़ों के बाद जातिगत ध्रुवीकरण और टकराव की आशंका भी बढ़ सकती है।

फायदेमंद भी, चुनौतीपूर्ण भी! ✅ पिछड़ों के लिए बेहतर नीतियां बन सकेंगी, पर सियासी दल इसका फायदा भी उठा सकते हैं।