पहलगाम हमले की जांच में NIA ने अपनाई हाई-टेक टेक्नोलॉजी — 3D मैपिंग!

बैसरन घाटी में हुए हमले का पूरा 3D वर्जन तैयार कर रही है एजेंसी।

3D मैपिंग क्या है? यह घटनास्थल का थ्री-डायमेंशनल नक्शा बनाती है।

इसमें इस्तेमाल होते हैं LiDAR स्कैनर, ड्रोन और सैटेलाइट इमेज।

घटना के दौरान कौन कहां था, यह हर ऐंगल से दिखाती है ये तकनीक।

हमले के बाद आतंकी कहां गए? 3D मैपिंग से मिलेगा जवाब।

पीड़ितों से पूछताछ भी वर्चुअली की जा सकती है —现场 पर ले जाए बिना।

पुलवामा हमले में भी इसी टेक्नोलॉजी ने खोले थे कई राज।