नीरज चोपड़ा ने पहली बार  90 मीटर पार भाला फेंक रचा इतिहास, जानें उनके टॉप-5 थ्रो

देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली बार 90 मीटर की दूरी पार करते हुए भाला फेंककर अपना नया पर्सनल बेस्ट बनाया।

88.88 मी. एशियन गेम्स - 2023

तो चलिए जानते है नीरज के टॉप-5 थ्रो कौनसे रहे ?

89.49 मी. लौसाने डायमंड लीग 2024

89.30 मी. पावो नूरमी गेम्स-2022

89.94 मी. स्टॉकहोम डायमंड लीग-2022

90.23 मी. दोहा डायमंड लीग - 2025