इंस्टाग्राम पर हाल ही में Teen Accounts का फीचर आया था I ये Teen Accounts 16 साल की उम्र से कम के बच्चों के लिए बनाए गए थे I
इन Teen Accounts के साथ उनके पैरंट्स भी जुड़े रहते थे, जो इस बात पर निगरानी रखते थे कि उनका बच्चा किस व्यक्ति को सोशल मीडिया हैंडल पर जोड़ सकता है।
इसके साथ ही बच्चे इंस्टाग्राम पर क्या-क्या कंटेंट देख सकते हैं, इसका कंट्रोल भी पैरेंट्स के हाथ में होता है I
अब मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए यह तय किया है की अब बच्चों को लाइव स्ट्रीमिंग करने की परमिशन भी अपने पैरेंट्स से लेनी होगी।
इसके साथ ही बच्चों के अकाउंट पर आने वाले मैसेज में ब्लर इमेज को खोलने के लिए भी पैरेंट्स की इजाजत लेनी होगी I
मेटा ने कहा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक के Teen Accounts में ये अपडेट आने वाले कुछ समय में ही देखने को मिल सकता है I