भारत का बांग्‍लादेश को तगड़ा जवाब, इन सामानों के आयात पर लगाया प्रतिबंध

DGFT ने बांग्लादेश से भारत में रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ आदि जैसे कुछ सामानों के आयात पर सीमित बंदरगाह प्रतिबंध लगाने के लिए अधिसूचना जारी की है I

Arrow
Arrow

यह कदम पिछले महीने बांग्लादेश द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है I

Arrow

फल/फलों के स्वाद वाले कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, कपास और कपास धागों के अपशिष्ट, प्लास्टिक और पीवीसी तैयार माल, डाई और लकड़ी के फर्नीचर के सामानो पर प्रतिबंद है।

Arrow

ये सामान असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में किसी भी लैंड कस्‍टम स्‍टेशंस/इंटीग्रेटेड चैक पोस्‍ट और पश्चिम बंगाल में लैंड कस्‍टम स्‍टेशन चंग्रबांधा और फुलबेरी के जरिए आयात की अनुमति नहीं होगी I

Arrow

हालांकि, बंदरगाह प्रतिबंध बांग्लादेश से मछली, एलपीजी और खाद्य तेल के आयात पर लागू नहीं होंगे I

Arrow

ये बंदरगाह प्रतिबंध भारत से होकर नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी सामानों पर लागू नहीं होंगे I