दरअसल ये कंबाइन्ड पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है जिसमे रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की एक चिप लगी होती है।
इसके जरिए नागरिक की पहचान और बायोमेट्रिक की जानकारी मिलती है। ई-पासपोर्ट की पहचान कवर पर गोल्ड कलर सिंबॉल देखकर की जा सकती है।
इस सुविधा को फिलहाल सरकार ने नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत, रांची और दिल्ली के नागरिकों के लिए शुरू किया है।
एन्क्रिप्शन की सुविधा होने से डेटा को हैक करना मुश्किल है I यानी नॉर्मल पासपोर्ट से ये बहुत सेफ है।
बायोमेट्रिक के जरिए नागरिकों की पहचान करना बहुत ही आसान और सटीक है।