भारत सरकार ने शुरू की ई-पासपोर्ट सर्विस, जानें इसके फायदे

दरअसल ये कंबाइन्ड पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है जिसमे रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की एक चिप लगी होती है।

इसके जरिए नागरिक की पहचान और बायोमेट्रिक की जानकारी मिलती है। ई-पासपोर्ट की पहचान कवर पर गोल्ड कलर सिंबॉल देखकर की जा सकती है।

इस सुविधा को फिलहाल सरकार ने नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत, रांची और दिल्ली के नागरिकों के लिए शुरू किया है।

ई-पासपोर्ट के क्या हैं फायदे?

एन्क्रिप्शन की सुविधा होने से डेटा को हैक करना मुश्किल है I यानी नॉर्मल पासपोर्ट से ये बहुत सेफ है।

बायोमेट्रिक के जरिए नागरिकों की पहचान करना बहुत ही आसान और सटीक है।

इसके अलावा कई बड़े देश जिन नागरिकों के पास ई-पासपोर्ट है, उन्हें प्राथमिकता देते हैं।