चारधाम यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। यात्रा से पहले मेडिकल फिटनेस जरूरी है।

कहां हो रहा है रजिस्ट्रेशन? – हरिद्वार – ऋषिकेश – विकासनगर – डोईवाला (यात्रा मार्ग पर कई काउंटर खोले गए हैं।)

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट – आधार कार्ड – मोबाइल नंबर – अगर बीमारी है तो मेडिकल हिस्ट्री

किस डॉक्टर से बनवाएं मेडिकल सर्टिफिकेट? – स्थानीय MBBS डॉक्टर से सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य। – डॉक्टर को साफ-साफ फिटनेस लिखनी होगी।

सरकार की हेल्थ एडवाइजरी क्या कहती है? – यात्रा से पहले हेल्थ चेकअप कराएं। – दो महीने पहले से प्राणायाम और हार्ट फिटनेस एक्सरसाइज शुरू करें। – स्वास्थ्य ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन करें।

यात्रा की तैयारी शुरू करें! – सेहत का ध्यान रखें। – समय रहते सर्टिफिकेट बनवाएं। – सुरक्षित और सफल यात्रा करें।