MNS Manifesto: महाराष्ट्र चुनाव के लिए मनसे का घोषणापत्र जारी, जानिए इसमें क्या है

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है।

126

MNS Manifesto: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) का घोषणापत्र (Manifesto) जारी हो गया है। इसका नाम ‘आम्ही हे करु’ रखा गया है, जिसका मतलब है कि ‘हम यह करेंगे’। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) ने बांद्रा (Bandra) में एमआईजी क्लब (MIG Club) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणापत्र जारी किया है।

ये सिर्फ घोषणा पत्र नहीं है बल्कि इसमें की गई घोषणाएं कैसे पूरी होंगी? राज ठाकरे ने ये भी बताया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 19 साल पूरे हो गए हैं। इन 19 सालों में मनसे ने क्या किया? राज ठाकरे ने कहा कि जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- Gujarat: गुजरात ATS और NCB ने पोरबंदर में की बड़ी कार्रवाई, ईरानी नाव से ‘इतने’ सौ किलोग्राम ड्रग्स जब्त

राज ठाकरे की सभा रद्द!
राज ठाकरे की 17 नवंबर को शिवाजी पार्क में होने वाली सभा रद्द कर दी गई है। मुंबई नगर निगम को बार-बार पत्र लिखने के बावजूद पार्क को बैठक के लिए उपलब्ध कराने में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए राज ठाकरे ने बैठक आयोजित करने से इनकार कर दिया है। यह जानकारी मनसे नेता अविनाश अभ्यंकर ने दी।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: पूर्वोत्तर के लिए खुशखबरी, इस रुट पर जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

डेढ़ दिन में संभव नहीं
“यह सच है कि बैठक की अनुमति नहीं दी गई थी। मुझे नहीं पता कि ये राजनीति है या नहीं। जो अभ्यर्थी कार्यरत हैं। उनका दिन बीत जाता है। यदि योजना बनाने का अवसर मिले तो योजना बनाना आसान हो जाता है। डेढ़ दिन में संभव नहीं। अगले दिन शाम पांच बजे अभियान खत्म हो जाता है। मेरे पास भी समय होगा। अभ्यर्थियों को भी समय मिलेगा।” ऐसा राज ठाकरे ने कहा।

यह भी पढ़ें- Birsa Munda Jayanti: दिल्ली के सराय काले खां-ISBT चौक का बदला नाम, जानें क्या है नया नाम

मनसे के घोषणापत्र में क्या है?
विज्ञापन के पहले भाग में बुनियादी जरूरतों और जीवन स्तर को शामिल किया गया है। महिलाएँ, स्वास्थ्य प्राथमिक शिक्षा, रोजगार आदि। दूसरा खंड संचार, जल नियोजन, खुली जगह, पर्यावरण और इंटरनेट से संबंधित है। तीसरा खंड उन्नति के अवसर, राज्य की औद्योगिक नीति, आर्थिक नीति, कृषि-पर्यटन से संबंधित है। चौथा मराठी अस्मिता, डिजिटल युग में मराठी, मराठी का दैनिक उपयोग, किलों का संरक्षण आदि। इन चीजों को कैसे सुलझाया जाए इसका समाधान भी दिया गया है। राज ठाकरे ने कहा है कि हमने विस्तार से काम किया है, उसे भी देख लीजिए।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.