बस पर आ जाता पहाड़… 14 यात्रियों की जान ऐसे पड़ी सांसत में, देखें वीडियो

बारिश के साथ पहाड़ों से आफत बरसने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

150

नैनीताल हलद्वानी मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना घटी। जिसका वीडियो वायरल होते ही देखनेवालों ने भी दातों तले उंगली दबा ली। बस जब वीर भट्टी घाटी से गुजर रही थी तो कुछ ऐसा हुआ कि, यात्रियों की जान आफत में पड़ गई।

उत्तराखण्ड में भारी बारिश हो रही है। इससे पहाड़ों पर मिट्टी कीचड़ में बदल गई है। इसके कारण नैनीताल के वीर भट्टी क्षेत्र में चालू सड़क से गाड़ियां गुजर रही थीं कि, अचानक पहाड़ का बड़ा सा हिस्सा भूस्खलन से सड़क पर आ गिरा। इस दुर्घटना को भांपकर बस के चालक ने सूझबूझ से काम लिया और बस को पहले से ही रोक दिया।

बस के रुकते ही उसमें सवार लोग निकलकर भागने लगे। बस में 14 यात्री सवार थे। पहाड़ को बस के आगे गिरता देख यात्रियों की चीख निकल गई। लगभग मिनट भर के वीडियो में लोगों की घबराहट की आवाज सुनी जा सकती है। इस दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.